Introduction to Computer
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति कंप्यूट शब्द से हुई है जिसका अर्थ गणना करना होता है। तथा आम भाषा में इसे कैलकुलेटिंग डिवाइस कहा जाता है, जो अर्थमेटिक और लॉजिकल ऑपरेशन को बहुत ही तेजी से करता है। आज के समय में कंप्यूटर से कैलकुलेशन ही नहीं बल्कि अन्य छेत्रों जैसे म्यूजिक कम्पोजीशन, ग्राफ़िक्स के कार्य, इन्टरनेट तथा अन्य काम में कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा है।कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो यूजर द्वारा इनपुट यानि डाटा प्राप्त करता है उसके बाद उसे स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेसिंग के बाद हमें इनफार्मेशन के रूप में आउटपुट दिखाता है।
Types of Computer
कंप्यूटर को निम्नलिखित प्रकार से डिवाइड किया गया है-- Analog Computer: एनालॉग कंप्यूटर का प्रयोग ज्यादातर मेडिकल साइंस में किया जाता है, जो की लगातार डाटा मिलने पर ही कार्य करता है, जैसे टेम्परेचर, वोल्ट मीटर तथा एयर प्रेसर आदि। इसे एनालॉग कंप्यूटर के केटेगरी में रखा जाता है।
- Digital Computer: वर्तमान समय में सबसे अधिक प्रयोग होने वाली कंप्यूटर डिजिटल कंप्यूटर है। ऐसे कंप्यूटर में माइक्रोप्रोसेसर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है, और यह एक सेकंड में लाखो कमांड को गणना करने में सक्षम (capable) है। इन्हें भी चार category में बांटा गया है-
- Micro Computer: इस कंप्यूटर का आकार तथा माइक्रो प्रोसेसर के छोटा होने के कारण इसे माइक्रो कंप्यूटर कहा जाता है। माइक्रो कंप्यूटर सिंगल यूजर के लिए बनाया गया है क्योकि इसपर एक समय पर एक ही यूजर कार्य कर सकता है। उदहारण के तौर पर डेस्कटॉप, लैपटॉप, पामटॉप (Palmtop), नोटबुक, तथा पीडीए (Personal Digital Assistant) आदि है।
- Mini Computer: मिनी कंप्यूटर का प्रोसेसर माइक्रो कंप्यूटर से बड़ा होता है, मिनी कंप्यूटर मल्टीयूज़र डिवाइस है जो एक ही समय में एक ही कंप्यूटर पर कई यूजर काम कर सकते है। इसका ज्यादातर प्रयोग कमर्शियल (Commercial) कामो में किया जाता है।
- Mainframe Computer: यह कंप्यूटर बड़ा तथा मल्टीयूज़र (Multi User) मल्टीटास्किंग (Multitasking) डिवाइस होता है। मेनफ़्रेम कंप्यूटर का सबसे बढ़िया उदाहरण रेलवे रिजर्वेशन है।
- Super Computer: सुपर कंप्यूटर का प्रोसेसर अन्य कंप्यूटर से बड़ा होता है, तथा इसकी प्रोसेसिंग क्षमता सबसे अधिक होती है, यह मल्टीयूज़र डिवाइस है तथा सबसे तेज गणना (Calculation) करने वाला डिवाइस है।
- Hybrid Computer: ऐसा कंप्यूटर जो एनालॉग तथा डिजिटल दोनों के साथ मिलकर काम करता है उसे हाइब्रिड कंप्यूटर कहा जाता है। इसका उपयोग उस जगह किया जाता है जहाँ डिजिटल तथा एनालॉग दोनों की आवश्यकता हो जैसे- अस्पताल, पेट्रोल पंप (यह तेल को मापने के साथ-साथ उसके दामों को भी कैलकुलेट करता है)।
Post a Comment
Please Do not Comment link and spam Comment.